भारतीय तटरक्षक बल के जहाज सी-402 का मुंबई में महाराष्ट्र पुलिस के महानिदेशक संजीव दयाल द्वारा अप्रैल 2013 के तीसरे सप्ताह में जलावतरण किया गया. यह 36 इंटरसेप्टर नौकाओं की श्रृंखला का दूसरा जहाज है, जिसका निर्माण और डिजाइन सूरत स्थित लार्सन एंड टुब्रो ने किया.
जहाज सी-402 से संबंधित मुख्य तथ्य
• जहाज सी-402 की लंबाई 30 मीटर है, यह एक इंटरसेप्टर नौका है.
• इसकी अधिकतम गति 45 समुद्री मील है.
• यह तकनीकी रूप से उन्नत नेविगेशन और संचार उपकरणों से सुसज्जित है.
• यह मध्यम रेंज के आयुध से लैस है.
• भारतीय तट रक्षक जहाज सी-402 का निर्माण तट के पास गश्त, खोज और बचाव, उच्च गति अवरोधन, कम तीव्रता समुद्री संचालन और समुद्री निगरानी के उद्देश्य से किया गया है.
विदित हो कि भारतीय तट रक्षक जहाज सी-402 के जलावतरण के साथ ही भारतीय तट रक्षक बल के पास जहाजों और नौकाओं की संख्या 82 हो गई है. इस जहाज का नियंत्रण और परिचालन कमांडर तटरक्षक जिला मुख्यालय न. 2 के तहत निर्धारित है. इसका बेस रत्नागिरी निर्धारित किया गया है. इस जहाज की कमान डिप्टी कमांडेंट जी मणि कुमार को दी गई है. इसके साथ इस जहाज पर 11 कर्मियों और एक अधिकारी की नियुक्ति की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation