भारतीय थल एवं वायु सेना (Indian Army, Indian Air Force) ने 9 मई 2011 से एक सप्ताह तक चलने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास ऑपरेशन विजयी भव: (operation vijay bhava) शुरू कर दिया. ऑपरेशन विजयी भव (operation vijay bhava) में कुछ समय पूर्व ही भारतीय सेना में शामिल किए गए देश में विकसित अर्जुन टैंक (Arjun Tank) को भी परखा जा रहा है. यह पहली बार है जब किसी युद्धाभ्यास में अर्जुन टैंक (Arjun Tank) को परखा जा रहा है.
भारतीय थल एवं वायु सेना (Indian Army, Indian Air Force) का एक सप्ताह तक चलने वाले संयुक्त युद्धाभ्यास ऑपरेशन विजयी भव: (operation vijay bhava) पाकिस्तान से सटी सीमा के निकट सूरतगढ़ क्षेत्र में किया शुरू किया गया. इसमें पूर्व में सिर्फ थल सेना (Indian Army) को ही भाग लेना था, लेकिन रणनीति में बदलाव करते हुए वायुसेना (Indian Air Force) को भी साथ जोड़ा गया. युद्धाभ्यास ऑपरेशन विजयी भव: (operation vijay bhava) में करीब 15 हजार जवान हिस्सा ले रहे हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation