भारतीय मूल की मोनिशा काल्टेनबोर्न फार्मूला-1 रेसिंग में पहली महिला टीम प्रिंसिपल बनी. वह चौथी सबसे पुरानी एफ-1 टीम सोबेर की प्रिंसिपल नियुक्त हुईं. पीटर सोबेर के टीम प्रिंसिपल पद से इस्तीफा देने के बाद मोनिशा काल्टेनबोर्न ने पदभार संभाला है. पीटर सोबेर ने वर्ष 1991 में टीम का गठन किया था.
पीटर सोबेर वर्ष 2013 में 70 वर्ष के हो रहे हैं और इस जिम्मेदारी से मुक्त होना चाहते थे. वह सोबेर ग्रुप के निदेशक मंडल के अध्यक्ष बने रहेंगे. वर्तमान टीम कंस्ट्रक्टर्स चैंपियनशिप में छठवें स्थान पर है.
मोनिशा काल्टेनबोर्न ने वियना में वर्ष 1995 में कानून में स्नातक किया. उन्होंने वर्ष 1996 में लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स से अंतरराष्ट्रीय व्यवसाय कानून में मास्टर्स किया. मोनिशा काल्टेनबोर्न ने पहली नौकरी जर्मनी के स्टुटगार्ट में की. वह संयुक्त राष्ट्र में भी कार्यरत रही. मोनिशा काल्टेनबोर्न वर्ष 2000 में सोबेर के कानूनी विभाग के प्रमुख के तौर पर जुड़ी और जनवरी 2010 से इसकी सीईओ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation