अशोक अलेक्जेंडर श्रीधरन 14 सितंबर 2015 को जर्मनी में बॉन शहर के मेयर के रूप में निर्वाचित होने वाले भारतीय मूल (पीआईओ) के पहले व्यक्ति बन गए.
वह 21 अक्तूबर 2015 को बॉन के निवर्तमान मेयर जुआर्गेन न्यमटश से शहर प्रशासन की कमान संभालेंगे. श्रीधरन के पिता प्रवासी भारतीय हैं और उनकी मां जर्मन हैं. श्रीधरन के पिता 1950 के दशक में भारतीय राजनयिक के पद पर जर्मनी आए. वर्ष 1965 में अशोक श्रीधरन का जन्म हुआ था.
जर्मनी की पूर्व राजधानी बॉन में 21 वर्ष बाद सीडीयू पार्टी यानि क्रिस्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन ने जीत हासिल की. अब तक यहां एसपीडी यानि सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के ही उम्मीदवार मेयर के पद पर रहे. सीडीयू चांसलर अंगेला मैर्केल की पार्टी है. सीडीयू के अशोक अलेक्जेंडर श्रीधरन को चुनावों में 50.06 प्रतिशत वोटों के साथ जीत हासिल हुई.
बॉन जर्मनी का 18वां सबसे अधिक आबादी वाला शहर है और जर्मनी के एकीकरण से पहले यह पश्चिमी जर्मनी की राजधानी थीं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation