भारतीय मूल के डॉक्टर जसविंदर सिंह बमराह को ब्रिटेन में चिकित्सा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए एशियन लाइट प्रोफेशनल एक्सीलेंसी पुरस्कार से 29 नवम्बर 2013 को सम्मानित किया गया.
मैनचेस्टर फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष पीटर डब्ल्यू माउंट ने मैनचेस्टर में आयोजित एक समारोह में डॉक्टर जसविंदर सिंह बमराह को यह पुरस्कार प्रदान किया.
जसविंदर सिंह बमराह से संबंधित मुख्य तथ्य
• जसविंदर सिंह बमराह एक सलाहकार मनोचिकित्सक हैं. वह ब्रिटेन के मैनचेस्टर शहर में मनोवैज्ञानिक हैं.
• डॉक्टर जसविंदर सिंह बमराह ने वर्ष 1978 में पटियाला के सरकारी मेडिकल कॉलेज से मेडिकल डिग्री हासिल की.
• वह वर्ष 1985 में लंदन में रॉयल कॉलेज ऑफ साइकायट्रिस्ट के सदस्य बने.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation