भारतीय मूल के शिक्षाविद डॉ सुगत मित्रा को अमेरिकी साइंस संस्था टेड के वार्षिक सम्मान से 26 फरवरी 2013 को सम्मानित किया गया. पुरस्कार के तहत डॉ सुगत मित्रा को 10 लाख डॉलर (5.38 करोड़ रुपए) की राशि प्रदान की गई.
डॉ सुगत मित्रा से संबंधित मुख्य तथ्य:
• डॉ सुगत मित्रा ने होल इन द वॉल प्रयोग की शुरुआत की, जिसके तहत झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जाती है.
• उन्होंने वर्ष 1999 में होल इन द वॉल प्रयोग से क्लाउड की अवधारणा का विकास किया.
• डॉ सुगत मित्रा लंदन में न्यू कैस्टल यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ एजूकेशन, कम्यूनिकेशन एंड लैंगवेज में कार्यरत हैं.
• सुगत मित्रा ऐसी चीजें डिजाइन करना चाहते हैं, जिनसे दुनियाभर के बच्चों को पढ़ाई में मदद मिल सके. वह भारत में प्रयोगशाला बनाना चाहते हैं, जहां इंटरनेट क्लाउड के जरिए बच्चों द्वारा ऑनलाइन बौद्धिक रोमांच शुरू किया जाना है.
टेड पुरस्कार (TED Prize)
टेड पुरस्कार आसाधारण व्यक्ति को समाज पर प्रभाव डालने वाले एक प्रोजेक्ट की शुरुआत करने का मौका देता है. पुरस्कार के तहत 10 लाख डॉलर (5.38 करोड़ रुपए) की राशि प्रदान की जाती है. पहला टेड पुरस्कार वर्ष 2005 में प्रदान किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation