भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 20 अप्रैल 2015 को व्यावसायिक बैंकों को नए ग्राहकों को जोड़ने और अन्य व्यवसायिक लाभों के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को अपनी मंजूरी दी. आरबीआई के इस मंजूरी से बैंको और ई-कॉमर्स कंपनियों को लाभ होगा.
आरबीआई ने व्यावसायिक बैंकों को ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ करार करने को मंजूरी देने के साथ ही साथ भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) को भी निर्देश दिया कि वह लेन-देन से संबंधित मैसेज को अधिक प्राथमिकता दें. आरबीआई ने ट्राई को बैंकिंग लेन-देन की वर्तमान दर 1.50 रुपए से कम करने की सिफारिश की.
विदित हो कि व्यावसायिक बैंकों द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ अपने व्यावसायिक क्रियाकलाप बढ़ाने के क्रम में निजी क्षेत्र की प्रमुख व्यावसायिक बैंक, एक्सिस बैंक ने ‘सुविधा प्रीपेड कार्ड’ लॉन्च किया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation