भारतीय वायु सेना का ‘सुखोई-30’ (एसयू-30 एमकेआई) लड़ाकू विमान असम के लाओखोवा में 19 मई 2015 को दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में तकनीकी खामी आ गई थी. इसके पायलट और सह-पायलट दोनों सुरक्षित निकल आए. दुर्घटनाग्रस्त ‘सुखोई-30’ लड़ाकू विमान तेजपुर के सलानीबारी वायु सेना स्टेशन से नियमित उड़ान पर था.
‘सुखोई-30’ से संबंधित मुख्य तथ्य:
‘सुखोई-30’एमकेआई भारतीय वायुसेना का अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है. यह बहु-उपयोगी लड़ाकू विमान रूस के सैन्य विमान निर्माता ‘सुखोई’ तथा भारत के ‘हिन्दुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड’ के सहयोग से बना है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation