सैम पित्रोदा ने जनसूचना-संरचना एवं नवाचार मामलों के लिए प्रधानमंत्री के सलाहकार एवं राष्ट्रीय नवाचार परिषद (National Innovation Council) के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया. सैम पित्रोदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा ई-मेल से जून को भेजा.

सैम पित्रोदा से संबंधित मुख्य तथ्य
• सैम पित्रोदा भारत सरकार द्वारा वर्ष 2009 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वह भारतीय दूरसंचार आयोग (India´s Telecom Commission) के प्रथम एवं संस्थापक अध्यक्ष थे.
• सैम पित्रोदा प्रसार भारती के संस्थागत ढांचे की समीक्षा हेतु विशेषज्ञ समिति के अध्यक्ष थे.
• गुजरात मूल के सत्यनारायण गंगाराम पांचाल उर्फ सैम पित्रोदा बढ़ई समुदाय से हैं. उनके पिता गुजरात से उड़ीसा में बस गए थे.
• सैम पित्रोदा का जन्म ओडीसा में हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation