केंद्र सरकार ने सैन्य कर्मियों को दिए जाने वाले जीवन बीमा सेना ग्रुप इंश्योरेंस फंड (AGIF: Army Group Insurance Fund) में वृद्धि करने का निर्णय लिया. सेना ग्रुप इंश्योरेंस फंड में फरवरी 2011 के तीसरे सप्ताह में हुई वृद्धि के तहत 1 अप्रैल 2011 से सैन्य अधिकारियों के लिए 10 लाख रुपये, जबकि सैन्य जवानों के लिए 5 लाख रुपये बढ़ाया जाना है.
सेना ग्रुप इंश्योरेंस फंड में वृद्धि के पश्चात अधिकारियों को 30 लाख के बजाय 40 लाख रुपये का बीमा प्राप्त होना है, जबकि जवानों के लिए इसे 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 20 लाख रुपये किया गया. सेना ग्रुप इंश्योरेंस फंड में वृद्धि के अनुसार सैन्य अफसरों को 2000 के बजाय 4000 रुपये प्रतिवर्ष व जवानों को निम्नतम 2000 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम का भुगतान करना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation