भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने चुनिंदा परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की वृद्धि फरवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में की. कुल 9 परिपक्वता अवधि की सावधि जमाओं में से 1 वर्ष से अधिक की चार श्रेणियों में ब्याज दर में वृद्धि की गई है. नई दरें 1 मार्च 2013 से लागू होनी हैं.
इस संशोधन से 1-2 वर्ष की सावधि जमा पर ब्याज दर 8.50 प्रतिशत से बढ़कर 8.75 प्रतिशत हो जानी है. इसी तरह 2 वर्ष से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 5 वर्ष और 5 से 10 वर्ष की सावधि जमा पर 8.75 प्रतिशत ब्याज दिया जाना है. भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 1 वर्ष से कम की सावधि जमा पर ब्याज दर में बदलाव नहीं किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation