भारतीय मूल के अमेरिकी हृदय रोग विशेषज्ञ मितुल कडाकिया ने वर्ष 2014 का जॉर्ज ब्रैडेन मेमोरियल फेलो ऑफ द ईयर पुरस्कार जीता. उन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार "सोसाइटी फॉर कार्डियोवेसक्युलर एंजियोग्रॉफी एंड इंटरवेंशंस (एससीएआई) फाउंडेशन" की ओर से मई 2014 के पहले सप्ताह में अमेरिका में दिया गया था.
कडाकिया इस समय यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया स्थित एक अस्पताल में इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी के फेलो हैं. उनके नैदानिक और अनुसंधान रुचि में कोरोनरी और वाल्वुलर के हृदय रोग के नए उपकरण और उपचार और तीव्र कोरोनरी सिंड्रोम में रक्तस्राव कमी शामिल है.
कडाकिया हार्वर्ड कॉलेज से स्नातक हैं और हार्वर्ड मेडिकल स्कूल से मेडिकल स्कूल डिग्री प्राप्त की हैं. इसके बाद कडाकिया ने हॉस्पिटल ऑफ द यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया स्थित "ब्रिंघम एंड वूमेंस हॉस्पिटल एंड कार्डियोलॉजी फेलोशिप" से इंटरनल मेडिसिन रेजिडेंसी प्रोग्राम पूरा किया.
पुरस्कार के बारे में
यह पुरस्कार प्रति वर्ष अमेरिका में स्नातक कर रहे हजारों हृदयरोग विज्ञान फेलो में से एक को दिया जाता हैं और हृदयरोग विज्ञान समुदाय में एक प्रतिष्ठित पुरस्कार के रूप में माना जाता है. पुरस्कार के लिए उम्मीदवार का एकाधिक रूपरेखा में उनके हस्तक्षेप कौशल, हृदय अनुसंधान में व्यक्तिगत योगदान, हृदय अनुसंधान पत्रिकाओं में प्रकाशन, हृदय अनुसंधान के लिए योगदान का समर्पण, रोगी देखभाल के लिए समर्पण और कल्याण के लिए निरत के आधार पर मूल्यांकन किया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation