भारत के पहले अंतरिक्ष यान मंगलयान ने अपने मिशन के 100 दिन सफलतापूर्वक पूरे 12 फरवरी 2014 को पूरे किए. मोटा अनुमानतः यह लाल ग्रह की ओर अपनी यात्रा का एक तिहाई हिस्सा कवर किया गया है. मंगलयान को मंगल ग्रह के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए 5 नवम्बर 2013 को सतीश धवन अंतरिक्ष केन्द्र, श्रीहरिकोटा से भेजा गया था.
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार इस अंतरिक्ष यान को 68 करोड़ कि.मी.की यात्रा करनी है. जिसमें यह 19 करोड़ कि.मी. की यात्रा पूरी कर चुका है. अगले 210 दिन में इसे बाकी 49 करोड़ कि.मी. की यात्रा पूरी करनी है.
इसरो के अनुसार यह अंतरिक्ष यान पूरी तरह से ठीक काम कर रहा है और सफलतापूर्वक अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है. पहली दिसम्बर, 2013 और 11 दिसम्बर, 2013 को इस यान को सुधारात्मक निर्देश (टीसीएम) दिये गये थे. उसी तरह के निर्देश से अप्रैल 2014, अगस्त 2014 और सितम्बर 2014 को दिया जाना प्रस्तावित है. इस अंतरिक्ष यान की गतिविधियों पर बेंगलुरू के निकट ब्यालालु स्थित इसरो के टेलिमेट्री केन्द्र से निरन्तर निगरानी रखी जा रही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation