भारत ने मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार परियोजना हेतु 1 मार्च 2016 को विश्व बैंक के साथ 300 मिलियन डॉलर का वित्त पोषण समझौता किया. इस समझौते पर भारत की ओर से आर्थिक मामले विभाग के संयुक्त सचिव राजकुमार तथा विश्व बैंक की ओर से कंट्री निदेशक विश्व बैंक (भारत) ओनोरुल ने हस्ताक्षर किए.
यह परियोजना परिणाम आधारित वित्तीय कार्यक्रम के रूप में बनाई गई. इसका अर्थ यह है कि विशेष परिणाम उपलब्धियों के आधार पर या वितरण से जुड़े संकेतकों के आधार पर धन जारी किए जाएंगे.
परियोजना के तीन भाग हैं
• उच्च शिक्षा संस्थानों को अनुदान समर्थन
• राज्य स्तरीय पहल
• प्रणाली प्रबंधन में सुधार
परियोजना का उद्देश्य
• मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा संस्थानों में वंचित समूहों के विद्यार्थियों की गुणवत्ताष में सुधार करना
• मध्य प्रदेश में उच्च शिक्षा व्यवस्था को और अधिक कारगर बनाना
• मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता सुधार परियोजना 31 अगस्ति 2021 को समाप्त हो जाएगी
विश्व बैंक
विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट संस्थाओं में से एक है जो कि सदस्य देशों के आर्थिक विकास तथा पुनर्निर्माण में सहायता देती है. विश्व बैंक समूह पांच अंतरराष्ट्रीय संगठनों का ऐसा समूह है जो कि विभिन्न देशों को वित्तीय परामर्श तथा वित्त मुहैया कराता है. विश्व बैंक समूह का मुख्यालय अमेरिका का वाशिंगटन में हैं. विश्व बैंक समूह के वर्तमान अध्यक्ष जिम याँग किम हैं.
विश्व बैंक की स्थापना जुलाई 1944 में हुई थी. विश्व बैंक की दो संस्थायें हैं – इंटरनेशनल बैंक फॉर रीकॉन्सट्रक्शन एण्ड डेवेलपमेंट (आईबीआरडी) तथा इंटरनेशनल डेवेलपमेंट एशोसिएशन (आईडीए). आईबीआरडी में कुल 188 सदस्य देश हैं जबकि आईडीए में 172 सदस्य देश हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation