मलेशियाई इस्लामी पार्टी (पीए) के आध्यात्मिक नेता निक अब्दुल अजीज निक मेट का 12 फरवरी 2015 को पुलाऊ मेलाका, कोटा बहारु स्थित अपने घर में निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे.
अजीज निक को लोकप्रिय टोक गुरु के रूप में जाना जाता था. पहली बार वह वर्ष 1967 में मलेशिया की संसद के लिए चुने गए और उसके बाद से वह 48 वर्षों तक निर्वाचित राजनीतिज्ञ रहे. वे केलेटिन हिलेर संसदीय सीट से जीते जिसका नाम बाद में पेंगाक्लान चेपा कर दिया गया और वर्ष 1986 तक वे इस सीट पर रहे.
निक अब्दुल अजीज निक मेट का जन्म 10 जनवरी 1931 को केपुंग पुलाऊ मेलाका में हुआ था. वे एक मलेशियाई राजनेता और मुस्लिम धार्मिक नेता थे. वे वर्ष 1991 से पैन मलेशियाई इस्लामी पार्टी (पीए) के आध्यात्मिक नेता थे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation