महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ (एमबीए) ने अंतरराष्ट्रीय खेल उपकरण ब्रांड योनेक्स के साथ 3 वर्ष के लिए अपने प्रायोजन करार का नवीकरण किया. यह अनुबंध 2.5 करोड़ रुपए का है. यह करार वर्ष 2012 से 2015 तक निर्धारित है. यह जानकारी महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ (एमबीए) के अध्यक्ष प्रदीप गांधी ने 3 सितंबर 2012 को दी.
इस करार के तहत 100 प्रतियोगिताओं का आयोजन निर्धारित है और जिसमें प्रत्येक वर्ष नौ राज्य स्तरीय टूर्नामेंट के अलावा जिला स्तर के टूर्नामेंट शामिल हैं.
विदित हो कि महाराष्ट्र बैडमिंटन संघ (एमबीए) ने योनेक्स के भारतीय एजेंट सनराइज के साथ 9 का करार था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation