महाराष्ट्र देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जिसके विधानमंडल सदस्य प्रश्नों को ऑनलाइन माध्यम से पूछ सकते हैं. यह घोषणा 7 दिसम्बर 2015 को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान की गई.
इस कदम का उद्देश्य कागज के प्रयोग को कम करना है.
इस क्रम में एक नई वेबसाईट(http://mls.org.in/) को लॉन्च किया गया है, जिसकी एक्सेस सभी विधान सभा और विधान परिषद सदस्यों को दी गई है. जिसके माध्यम से सदस्य ऑनलाइन ही प्रश्नों को पूछ सकते हैं.
सदन के सभी सदस्यों को अलग – अलग यूजर नेम और पासवर्ड प्रदान किया गया है.
इसके अतिरिक्त ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और आधे घंटे की परिचर्चा जैसे सदन के अन्य कार्यों के लिए अनुरोध करना भी इसके माध्यम से आसान होगा. इस वेबसाइट का प्रयोग इस वर्ष के शीतकालीन सत्र से प्रारंभ हो गया है.
इस सत्र के दौरान 28 प्रतीशत प्रश्नों को ऑनलाइन माध्यम से पुछा गया.
इस वेबसाइट के सदुपयोग के लिए विधानसभा और विधान परिषद सदस्यों को पूर्व में ही इसका प्रशिक्षण दिया गया था. परन्तु वर्ष 2016 के बजट सत्र को ऑफलाइन माध्यम से ही आयोजित किया जाएगा.
इस कदम से अनुमान है की कुल खर्च में 20 प्रतिशत की कमी आएगी.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation