उत्तर प्रदेश के नोएडा निवासी 16 वर्षीय अर्जुन वाजपेई दुनिया की चौथी सबसे ऊंची चोटी और एवरेस्ट से खतरनाक माउंट ल्होत्से पर पहुंचने वाले विश्व के सबसे कम उम्र के पर्वतारोही मई 2011 के तीसरे सप्ताह में बने. माउंट ल्होत्से की ऊंचाई 8616 मीटर है. माउंट ल्होत्से को सबसे कम उम्र में फतह करने का रिकार्ड इटली निवासी तमारा लंगर (23 वर्ष 11 महीनें 17 दिन) के नाम था जिसे अर्जुन वाजपेई ने तोड़ दिया. ज्ञातव्य हो कि अर्जुन वाजपेई 22 मई 2010 को माउंट एवरेस्ट पर सफलतापूर्वक चढ़कर सबसे कम उम्र का भारतीय पर्वतारोही बनने का रिकार्ड बनाया था.
माउंट ल्होत्से दुनिया की चौथी नम्बर की सबसे ऊंची चोटी है. एवरेस्ट, के-2 व कंचनजंघा के बाद इसका नम्बर आता है. विश्व में 14 ऐसी चोटियां हैं जिनकी उंचाई 8000 मीटर से ज्यादा है. एवरेस्ट सबसे ऊंची चोटी है लेकिन ल्होत्से के मुकाबले इस पर जाना आसान है. ल्होत्से की चढ़ाई ज्यादा खतरनाक मानी जाती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation