समाजवादी नेता मिशेल बैकलेट ने वैलपराइसो में चिली के राष्ट्रपति के रूप में 11 मार्च 2014 को शपथ ग्रहण किया. मिशेल ने कंजर्वेटिव पार्टी के राष्ट्रपति सेबेस्टियन पीनेरा की जगह ली.
मिशेल का यह दूसरा कार्यकाल है और शपथ लेने के बाद आधे दशक से भी ज्यादा समय में वह चिली की पहली राष्ट्रपति हैं जो दूसरे कार्यकाल के लिए वापसी कर सकने में सफल हुईं.
दिसंबर 2013 में हुए राष्ट्रपति चुनाव के द्वितीय चरण में कंजर्वेटिव पार्टी के एवलिन माथेई के 38 प्रतिशत वोटों के मुकाबले मिशेल ने 62 फीसदी मतों के साथ जीत हासिल की थी.
मिशेल ने राष्ट्रपति सैश सीनेट की प्रेसिडेंट इसाबेल एलिनडे से लिया और एक महिला से दूसरी महिला द्वारा राष्ट्रपति सैश लेने की यह घटना चिली के इतिहास में पहली बार हुई.
विदित हो कि राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी प्रमुख चुनौतियों में राजनीतिक और आर्थिक ढ़ांचे में सुधार लाना शामिल है. इसके साथ ही उन्हें मुफ्त शिक्षा, आय की असमानता और स्वास्थ्य सुधार के लिए भी महत्वपूर्ण फैसले करने होंगे. इससे पहले, वे 2006 से 2010 तक चिली की राष्ट्रपति रही थीं. अपने पहले कार्यकाल में वह चिली की पहली महिला राष्ट्रपति थीं.


Comments
All Comments (0)
Join the conversation