मिस ओकलाहोमा ओलिविया जॉर्डन को 13 जुलाई 2015 को मिस यूएसए 2015 का ताज पहनाया गया. वह मिस यूएसए सौंदर्य प्रतियोगिता की 64वीं विजेता हैं. इस समारोह का आयोजन लुइसियाना के बैटन रूज सिविक सेंटर में किया गया.
वर्ष 2014 की विजेता निया सांचेज़ ने अपना ताज ओलिविया जॉर्डन को पहनाया. ओलिविया जॉर्डन 2015 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेगीं.
ओलिविया जॉर्डन ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सभी राज्यों की 50 प्रतियोगियों को हराकर मिस यूएसए का ताज जीता. मिस यूएसए की प्रथम उपविजेता टेक्सास की इलियाना गुएरा और द्वितीय उपविजेता रोहडे आइलैंड की अनिया गार्सिया रहीं. इनके अलावा, मिस नेवादा ब्रिटनी मैकगाउन और मिस मैरीलैंड मैमी एडजेई शीर्ष 5 में शामिल रहीं.
26 वर्षीय ओलिविया जॉर्डन तुलसा, ओकलाहोमा से हैं और बोस्टन विश्वविद्यालय से हेल्थ साइंस में स्नातक हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation