मुंबई पुलिस ने 25 फ़रवरी 2016 को पूरे महानगर में 16 स्थानों को "नो सेल्फी ज़ोन" घोषित किया है. यह कार्रवाई सेल्फी लेने के दौरान कई लोगों की मृत्यु हो जाने के कारण की गयी.
- पुलिस द्वारा यह कार्रवाई खतरनाक स्थानों पर लोगों को जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेने से रोकने के उद्देश्य से की गयी.
- समुद्र के किनारे स्थित इन लोकप्रिय स्थानों में बांद्रा बैंडस्टैंड, मरीन ड्राइव और जुहू चौपाटी शामिल हैं.
- शहर में 'नो सेल्फी जोन' के रूप में कुछ स्थानों की पहचान और अंकन करने की प्रक्रिया जनवरी 2016 में मुंबई पुलिस द्वारा शुरू की गयी.
- सेल्फी लेने की कोशिश में फरवरी 2016 में हादसे का शिकार हुए इन दो लोगों को मिलाकर 2014 से अब तक भारत में 19 लोग ऐसे हादसों का शिकार हुए हैं.
- सेल्फी लेते समय हुए हादसों से होने वाली मौतों का आंकड़ा दुनिया में 49 है.
- नासिक शहर में एक बांध के पास सेल्फी लेते समय हादसे के शिकार की मदद को दरिया में कूदा व्यक्ति भी डूब गया.
- जनवरी 2016 में एक 18 वर्षीय महिला मुंबई के बैंड स्टैंड फोर्ट साइट पर समुद्र में गिरने के बाद डूब गयी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation