सबवे रेस्तरां श्रृंखला (Subway) मैकडोनल्ड्स (Mcdonald's) को पछाड़ कर विश्व की सबसे बड़ी रेस्तरां श्रृंखला बन गई. अमेरिकी सरकारी एजेंसी सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन द्वारा मार्च 2011 के दूसरे सप्ताह में जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में सबवे के कुल 33749 रेस्तरां हैं, जबकि मैकडोनल्ड्स के पास 32737 रेस्तरां हैं. हालांकि बिक्री के मामले में मैकडोनल्ड्स अभी भी विश्व की सबसे बड़ी रेस्तरां श्रृंखला चलाने वाली कंपनी है.
ज्ञातव्य हो कि सिर्फ अमेरिका में रेस्तरां की संख्या के लिहाज से सबवे वर्ष 2002 में ही मैकडोनल्ड्स से आगे निकल गई थी. सबवे अपने सैंडविच के लिए और मैकडोनल्ड्स अपने हैमबर्गर के लिए जाने जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation