हैदराबाद स्थित मोबाइल निर्माता कंपनी सेल्कॉन ने स्मार्टफोन ए225 और टैबलेट सीटी 910 को बाजार में फरवरी 2013 के अंतिम सप्ताह में लॉन्च किया.
स्मार्टफोन ए225 की विशेषताएं:
• इसमें 4.7 इंच की टच स्क्रीन दी गई है.
• फोन में 1 गीगाहर्ट्ज का डुअल कोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम और चार जीबी इंटरनल मेमोरी है.
• यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 4.1 पर संचालित होता है.
• इसकी कीमत 9499 रुपए निर्धारित की गई है.
• इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
• डुअल सिम वाला यह फोन 3जी नेटवर्क पर संचालित हो सकता है.
टैबलेट सीटी 910 की विशेषताएं:
• इस टैबलेट में वाईफाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, लाइव टीवी, जी-सेंसर जैसी सुविधाएं हैं.
• इसमें 4.7 इंच की टच स्क्रीन दी गई है.
• टैबलेट में 512 एमबी रैम है.
• टैबलेट में 1 गीगाहर्ट्ज का प्रोसेसर
• यह एंड्रॉयड 4.0.4 (आइस क्रीम सैंडविच) पर संचालित होता है.
• इसमें 2 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और फ्रंट कैमरा दिया गया है.
विदित हो कि सेल्कॉन के कुल कारोबार में स्मार्टफोन बिक्री की हिस्सेदारी 35 प्रतिशत की है. सेल्कॉन द्वारा वर्ष 2013 में 30 से ज्यादा स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation