उत्तर प्रदेश राज्य सरकार तथा दो प्रवासी उद्यमियों के बीच 05 जनवरी 2016 को आगरा के ताज महल परिसर में एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए. यूपिका की तरफ हस्ताक्षर इसके अध्यक्ष ने किए. पैनोरमा इण्डिया पर इसकी चेयरपर्सन/ अध्यक्षा ने हस्ताक्षर किए.
- पहला एमओयू राज्य सरकार तथा उत्तर प्रदेशीज इन कैनाडा (यूपिका) के बीच हस्ताक्षरित किया गया.
- दूसरा राज्य सरकार तथा पैनोरमा इण्डिया के बीच हस्ताक्षरित हुआ.
- यूपिका, कनाडा में पढ़ने के इच्छुक विद्यार्थी तथा नौकरी करने के इच्छुक लोगों को सहयोग करेगी.
- पैनोरमा इण्डिया प्रवासी भारतीयों (इण्डियन डायस्पोरा) के साथ शिक्षा, विज्ञान व तकनीकी, कला इत्यादि क्षे़त्रों में सहयोग करेगी.
- मुख्यमंत्री ने मुगल म्यूजियम, ताज ओरिएण्टेशन सेण्टर, आगरा स्ट्रीट कैफे तथा आगरा हेरिटेज सेण्टर का शिलान्यास किया
- इससे राज्य में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation