यूरोपीय संघ (ईयू) ने यूक्रेन को 11अरब यूरो के ऋण और अनुदान के पैकेज देने का निर्णय लिया. इस निर्णय की घोषणा 12 मार्च 2014 को की गई. इसका उद्देश्य यूरों की क्षतिग्रस्त अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है.
यूरोपीय संघ के नेताओं ने 13 मार्च 2014 को ब्रसेल्स में आयोजित एक शिखर बैठक में इस सहायता पर चर्चा की, जिसके लिए नई यूक्रेनियाई सरकार द्वारा व्यापक सुधार करना और यूक्रेन तथा अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) के बीच एक सौदे पर हस्ताक्षर करना शामिल है.
सहायता में 1.6 अरब यूरो के प्रत्यक्ष ऋण और 1.4 अरब यूरो के अनुदान शामिल हैं, जिसमें से 60 करोड़ यूरो अगले दो वर्षों में संवितरित किए जा सकते हैं.
दो वर्ष बाद 3 अरब यूरो यूरोपीय निवेश बैंक से 2014-2016 के बीच और यूरोपीय पुनर्निर्माण और विकास बैंक से संवितरित किए जाएँगे, जिससे यह राशि कुल 5अरब यूरो हो जाएगी.
अन्य धन ईयू के पड़ोसी देशों की परियोजनाओं में निवेश के लिए स्थापित निधि से उपलब्ध लीवरेजिंग फंड्स द्वारा जुटाया जाएगा.
सहायता के तात्कालिक प्रतीक के रूप में ईयू एक वर्ष के लिए 50 करोड़ यूरो (15.12 अरब अमेरिकी डॉलर) मूल्य के ट्रेड-ब्रेक्स उपलब्ध कराएगा. ईयू नेता राजनीतिक समझौते पर हस्ताक्षर करने और व्यापारिक सौदे के कुछ अंश, विशेषकर टैरिफ-कटौतियों सामने लाने के लिए तैयार थे.
इससे पहले, 11 मार्च 2014 को अमेरिका ने भी यूक्रेन को ऋण के रूप में 1 अरब डॉलर देने की घोषणा की थी और कुछ क्षेत्रों में तकनीकी सहायता देने का प्रस्ताव किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation