रक्षामंत्री एके एंटनी ने गोवा में लड़ाकू विमान मिग-29 के ब्लैक पैंथर स्क्वाड्रन को नौसेना में 11 मई 2013 को शामिल किया. यह कार्यक्रम आईएनएस-हंस पर आयोजित किया गया जो भारतीय नौसेना की अन्य लड़ाकू विमान स्क्वाड्रनों के साथ ब्लैक पैंथर स्क्वाड्रन का आधार है.
स्क्वाड्रन में शुरू में 16 लड़ाकू विमान शामिल हैं. इस स्क्वाड्रन को आईएएनएस 303 के नाम से जाना जाना है. आधुनिक युग के लड़ाकू विमान को फरवरी 2010 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था.
मिग-29 के
• मिग-29 K अत्यंत शक्तिशाली लड़ाकू विमान है
• इसके एक बार आईएनएस विक्रमादित्य से जुड़ जाने पर नौसेना की बहुउद्देश्यीय क्षमता मजबूत होनी है.
• यह विमान अत्याधुनिक विमानभेदी और पोतभेदी मिसाइलों, सटीक निशाना साधने वाले बमों और अत्याधुनिक प्रणाली सहित हथियारों के भंडार से लैस है.
विदित हो कि विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य को वर्ष 2013 के अंत में नौसेना में शामिल किए जाने की उम्मीद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation