भारतीय मूल के अर्थशास्त्री रघुराम राजन (शिकागो विश्वविद्यालय के बूथ स्कूल ऑफ बिजनेस में वित्त के प्रोफ़ेसर) को विश्व के सात सबसे प्रभावशाली अर्थशास्त्री की फ़ोर्ब्स सूची में चुना गया. जबकि भारत की पर्यावरणविद वंदना शिवा को सात सबसे प्रभावशाली नारीवादी की सूची में जगह मिला. रघुराम राजन की पुस्तक फॉल्ट लाइन्स को वर्ष 2010 का फिनान्सियल टाइम्स एंड गोल्डमैन सैक बिजनेस बुक ऑफ द ईअर अवार्ड भी मिला था.
न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर नौरियेल रौबीनी ने विश्व की सबसे प्रभावशाली अर्थशास्त्री की सूची नवंबर 2010 के दूसरे सप्ताह में तैयार की. सबसे प्रभावशाली अर्थशास्त्रियों की सूची में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के प्रमुख आर्थिक सलाहकार लावरेंस समर्स, संयुक्त राष्ट्र फेडरल रिजर्व के अध्यक्ष बेन बर्नांके और न्यूयॉर्क टाइम्स के स्तंभकार पॉल क्रुगमैन शामिल हैं. ज्ञातव्य हो कि नौरियेल रौबीनी ने वैश्विक आर्थिक संकट की भविष्यवाणी की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation