उद्योगपति रतन टाटा ने 26 अप्रैल 2015 को चीन की मोबाइल हैंडसेट बनाने वाली कंपनी शियोमी में हिस्सेदारी खरीदी .
शियोमी में किसी भारतीय का यह पहला निवेश है. टाटा समूह के पूर्व प्रमुख रतन टाटा ने निजी क्षेत्र में कितनी हिस्सेदारी खरीदी है या उसका मूल्य कितना है, इसका खुलासा करने से कंपनी ने इनकार किया है.
इससे पहले, टाटा स्नैपडील, अर्बन लैडर, ब्लूस्टोन और कारदेखा डाट काम जैसी ई- कामर्स कंपनियों में निवेश किया है.
इस वर्ष मार्च में टाटा ने मोबाइल कामर्स कंपनी पेटीएम में भी निवेश किया.
दिसंबर 2012 में 100 अरब डालर के टाटा समूह से सेवानिवृत्त हुए रतन टाटा इस समय टाटा संस के मानद चेयरमैन हैं और अपनी सेवानिवृत्ति के बाद से ही एक प्रमुख वेंचर कैपिटल निवेशक बनकर उभरे हैं.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation