हाऊ नॉट टू मेक मनी: राज कुंद्रा
'हाऊ नॉट टू मेक मनी' नामत पुस्तक व्यापारी राज कुंद्रा द्वारा लिखी गई. यह राज कुंद्रा द्वारा लिखित पहली पुस्तक है. इस पुस्तक में बचपन के तीन दोस्तों (जय, माइक और अजीज) की कहानी के बारे में बताया गया है. यह तीनों दोस्त जल्दी अमीर बनने का फैसला करते हैं.
इस पुस्तक को रैंडम हाउस इंडिया द्वारा प्रकाशित किया जाना है औऱ इसे अक्टूबर 2013 में जारी किया जाना निर्धारित है.
यह पुस्तक एक लापता धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी पर किए गए शोध पर आधारित है, जिसने 2000 के दशक में ब्रिटेन सरकार और यूरोप से बच कर अरबों का धोखा किया.
राज कुंद्रा से संबंधित मुख्य तथ्य
राज कुंद्रा लंदन में स्थित भारतीय मूल के व्यापारी हैं. वर्ष 2004 में उन्होंने ब्रिटेन के 198 सबसे अमीर लोगों की श्रेणी में अपना स्थान बनाया था. वर्ष 2009 में उनकी शादी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से हुई. उनकी पहली पत्नी का नाम कविता है. वह वर्तमान में लंदन-स्थित यूके ट्रेडकॉर्प लिमिटेड के निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं. वह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम राजस्थान रॉयल्स के मालिक भी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation