राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 20 मई 2014 को शिक्षाविद हेमचन्द्र गुप्ता को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का सदस्य नियुक्त किया. यूपीएससी सदस्य के रूप में उनका कार्य काल छः वर्ष का होगा.
भारतीय प्रौधोगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली के पूर्व प्रोफेसर हेमचन्द्र गुप्ता जुलाई 2011 से सितंबर 2011 तक मेरठ स्थित चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं.
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) से संबंधित मुख्य तथ्य
वर्ष 1926 में स्थापित संघ लोक सेवा आयोग भारत के स्वतंत्रता के बाद भारतीय संविधान द्वारा अधिनियमित (अनुछेद-315) एक संवैधानिक निकाय है. जो भारत सरकार के लोकसेवा से संबंधित पदाधिकारियों की नियुक्ति हेतु प्रतियोगी परीक्षाओं का संचालन करती है.
संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किये जाते है. इनका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की उम्र (जो भी पहले आए) तक का होता है. ये कभी भी अपना इस्तीफ़ा राष्ट्रपति को दे सकते हैं. कार्यकाल पूरा होने के पूर्व राष्ट्रपति इन्हें पद की अवमानना या अवैध कार्यों में लिप्त होने के लिए बर्ख़ास्त कर सकता है. वर्तमान में संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में एक अध्यक्ष एवं 10 सदस्यों का पद है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation