राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में वर्ष 2013 के राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 31 अगस्त 2013 को प्रदान किए. यह पुरस्कार खिलाड़ियों तथा कोचों को खेलों के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया जाता है.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लगातार दो बार विश्व कप और वर्ष 2010 के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता निशानेबाज रंजन सोढी को वर्ष 2013 का राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया. इस पुरस्कार के तहत एक पदक, समारोह की पोशाक, प्रमाण पत्र और साढ़े सात लाख रुपये नकद दिए गए. इसी के साथ रंजन सोढ़ी राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से नवाजे जाने वाले सातवें निशानेबाज बन गए. लगातार तीसरे साल राजीव गांधी खेल रत्न किसी निशानेबाज को दिया गया. वर्षः 2011 में यह पुरस्कार गगन नारंग, जबकि वर्ष 2012 का विजय कुमार को दिया गया था.
युवा क्रिकेटर कोहली सहित 14 खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति के हाथों अर्जुन पुरस्कार और पांच कोचों ने द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त किए. विराट कोहली अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले 46वें क्रिकेटर हैं. अर्जुन पुरस्कार प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को अर्जुन की प्रतिमा, प्रमाण पत्र, समारोह की पोशाक और पांच लाख रुपये नकद राशि दी गई.
पांच कोचों को गुरु द्रोणाचार्य की मूर्ति, प्रमाण पत्र, समारोह की पोशाक और पांच लाख रुपये की राशि दी गई.
ध्यानचंद पुरस्कार में प्रमाण पत्र, समारोह की पोशाक और पांच लाख रुपये नकद प्रदान किए जाते है.
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार
राष्ट्रीय खेल पुरस्कार महान हॉकी खिलाड़ी ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को वितरित किए जाते हैं. इस तिथि को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है लेकिन इस बार यह खेल पुरस्कार वितरण समारोह 29 की बजाय 31 अगस्त 2013 को आयोजित किया गया क्योंकि 29 अगस्त के दिन केंद्रीय खेल मंत्री जितेंद्र सिंह उपलब्ध नहीं थे.
पुरस्कार से सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों की सूची निम्नलिखित है:
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार : रंजन सोढी
अर्जुन पुरस्कार : विराट कोहली (क्रिकेट), सी स्वुरो (तीरंदाजी), पीवी सिंधू (बैडमिंटन), कविता चाहल (मुक्केबाजी), रूपेश शाह (स्नूकर), अभिजीत गुप्ता (शतरंज), गगनजीत भुल्लर (गोल्फ), सबा अंजुम (हॉकी), राजकुमारी राठौड़ (निशानेबाजी), जोशना चिनप्पा (स्क्वॉश), मौमा दास (टेबल टेनिस), नेहा राठी (कुश्ती), धर्मेद्र दलाल (कुश्ती) और अमित कुमार सरोहा (पैरा खेल).
द्रोणाचार्य पुरस्कार: पूर्णिमा महतो (तीरंदाजी), महावीर सिंह (मुक्केबाजी), नरेंद्र सिंह सैनी (हॉकी), केपी थॉमस (एथलेटिक्स), राज सिंह (कुश्ती)
ध्यानचंद पुरस्कार : मैरी डिसूजा (एथलेटिक्स), सैयद अली (हॉकी), अनिल मान (कुश्ती), गिरिराज सिंह (पैरा खेल).
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार: युवा खिलाड़ियों की पहचान और उन्हें तैयार करने के लिए दिया जाने वाला पुरस्कार राष्ट्रीय खेल अकादमी इलाहाबाद के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ यूके मिश्र को दिया गया.
खेल में विशिष्ट उपलब्धि के लिए वित्तीय सहायता: सेना खेल संवर्धन बोर्ड, पुलेला गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी, हैदराबाद (खेल अकादमी की स्थापना और प्रबंधन के लिए), पेट्रोलियम खेल संवर्धन बोर्ड (खिलाड़ियों को रोजगार और खेल कल्याण कार्य के लिए)
Comments
All Comments (0)
Join the conversation