राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्राप्तकर्ता छायाकार (सिनेमैटोग्राफर, Cinematographer) अशोक कुमार अग्रवाल का 22 अक्टूबर 2014 को चेन्नई में 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
अशोक कुमार अग्रवाल से संबंधित मुख्य तथ्य
• अशोक कुमार अग्रवाल ने विभिन्न भाषाओं की करीब 100 फिल्मों में काम किया था.
• उनकी कुछ प्रमुख फिल्मों में 'जीन्स', 'नदिगन' और 'जॉनी' शामिल हैं.
• अशोक कुमार अग्रवाल को वर्ष 1980 में तमिल फिल्म 'नेनजठिया किल्लथे' के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था.
• अशोक कुमार अग्रवाल ‘सच्चे प्यार’ जैसी हिन्दी और ‘बैकवॉटर्स’ जैसी अंग्रेजी फिल्मों में बतौर सिनेमैटोग्राफर काम कर चुके हैं.
• इसके अलावा ‘अंद्रू पीठा मजहयिल’ (तमिल), ‘अभी नंदाना’ (तेलगू) और ‘कामागिनी, (हिन्दी) जैसी पुरस्कार विजेता फिल्मों का निर्देशन भी कर चुके हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation