रिलांयस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष मुकेश अंबानी भारत के सबसे धनी व्यक्ति हैं. चीन की रिसर्च फर्म हुरून ने भारत के 100 सबसे धनी व्यक्तियों की सूची जारी की है. इसमें मुकेश अंबानी की संपत्ति 19 अरब डॉलर से ज्यादा है.
हारुन इंडिया रिच लिस्ट में स्टील किंग लक्ष्मी निवास मित्तल दूसरे स्थान पर रहे, जिनकी संपत्ति का मूल्य 17 अरब डॉलर है. विप्रो के मालिक अजीम प्रेमजी 12.3 अरब डॉलर की पूंजी के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इस सूची में सन फार्मा के दिलीप सांघवी 8.5 अरब की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर और टाटा ग्रुप के पालोनजी मिस्त्री 7.9 अरब की संपत्ति के साथ पांचवे स्थान पर है.
शीर्ष 10 अमीरों की सूची में शामिल अन्य व्यक्तियों में एस्सार एनर्जी के शशि और रवि रुइया 7.2 अरब डॉलर के साथ छठे, गोदरेज गु्रप के आदि गोदरेज 6.9 अरब डॉलर के साथ सातवें, डीएलएफ के प्रमुख कुशल पाल सिंह 6.3 अरब डॉलर के साथ आठवें, कुमार मंगलम बिड़ला 5.8 अरब डॉलर के साथ 9वें और शिव नाडार और सुनील मित्तल 5.7 अरब डॉलर संपत्ति के साथ संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं.
अमीरों की इस सूची में पुरुषों का दबदबा है और केवल 5 प्रतिशत महिलाओं को ही अमीरों की इस सूची में जगह मिली है. देश की सबसे धनी महिलाओं में 5.6 अरब डॉलर संपत्ति के साथ सावित्री जिंदल पहले स्थान पर हैं. इसके बाद 1.7 अरब डॉलर के साथ इंदु जैन दूसरे, 69 करोड़ डॉलर के साथ अनु आगा तीसरे, किरण मजूमदार शॉ 60 करोड़ डॉलर और शोभना भरतिया 49 करोड़ डॉलर के साथ पांचवीं सबसे धनी महिला हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation