रॉबर्ट मुगाबे ने 7वें कार्यकाल के लिए जिम्बाब्वे के राष्ट्रपति पद की शपथ 22 अगस्त 2013 को ली. राष्ट्रपति के शपथ लेने का विशेष समारोह जिम्बाब्वे की राजधानी हारारे स्थित राष्ट्रीय स्टेडियम में आयोजित हुआ. वर्ष 1980 में ब्रिटेन से जिम्बाब्वे को आजादी मिलने के बाद वह 7वीं बार देश के राष्ट्रपति बने हैं.
देश के नए संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति के कार्यकाल की अवधि 5 वर्ष निर्धारित है और कोई भी उम्मीदवार लगातार दो कार्यकाल से ज्यादा अवधि तक इस पद पर बरकरार नहीं रह सकता. मोज़ाम्बीक के राष्ट्रपति एरमानडो एमिलीओ गुईबिज़ा, तंजानिया के राष्ट्रपति जाखाया किख्वेट और कांगो(किनशासा)के राष्ट्रपति ज़ोसेफ़ काबीला जैसे कई अफ्रीकी नेता और चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग के विशेष दूत ली लीक्वो समेत कई गण्यमान्य अतिथियों ने समारोह में हिस्सा लिया.
रॉबर्ट मुगाबे ने 31 जुलाई 2013 को यह चुनाव जीता था. उन्हें 61 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. उन्होंने अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी प्रधानमंत्री मोर्गन स्वांगिराय को पराजित किया था, मोर्गन स्वांगिराय को 34 प्रतिशत मत मिले थे. जिम्बाब्वे के चुनाव आयोग ने चुनाव परिणाम की घोषणा 3 अगस्त 2013 को की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation