भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी ने स्टॉकहोम ओपेन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल का खिताब 22 अक्टूबर 2011 को जीता. रोहन बोपन्ना और ऐसाम उल हक कुरैशी की जोड़ी ने टूर्नामेंट के फाइनल में ब्राजील के मार्सेलो मेलो और बू्रनो सोरेस को 6-1, 6-4 से हराया.
स्टॉकहोम ओपेन चैंपियंस 2011 के रूप में भारत और पाकिस्तान की इस जोड़ी ने अपने करियर का संयुक्त तीसरा खिताब जीता. इससे पहले बोपन्ना और कुरैशी ने वर्ष 2011 में हाले और वर्ष 2010 में जोहांसबर्ग में खिताब जीता था.
भारत के टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना के टेनिस करियर की यह चौथा एटीपी डबल्स खिताब है. पाकिस्तान के ऐसाम उल हक कुरैशी के अलावा वर्ष 2008 में उन्होंने अमेरिका के एरिक बुटोरक के साथ मिलकर लास एंजिल्स ओपेन का खिताब जीता था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation