भारत की महिला मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता. इस स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में एमसी मैरी कॉम को ब्रिटेन की निकोला एडम्स ने 11-6 से 8 अगस्त 2012 को हराया.
महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता के 51 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एमसी मैरी कॉम ने ट्यूनिशिया की मुक्केबाज मारुआ राहाली को पराजित किया.
एमसी मैरी कॉम ओलंपिक खेलों के इतिहास में भारत के ओर से मुक्केबाज में पदक जीतने वाली पहली महिला हैं. विजेंदर सिंह ने 20 अगस्त 2008 को ओलम्पिक्स में भारत के लिए मुक्केबाज में पहला पदक जीता था.
मणिपुर की एमसी मैरी कॉम को वर्ष 2003 में अर्जुन पुरस्कार और वर्ष 2006 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया. वर्ष 2009 में एमसी मैरी कॉम को भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार मिला. एमसी मैरी कॉम ने लगातार पांच बार की मुक्केबाजी की विश्व चैंपियनशिप (2002, 2005, 2006, 2008, 2012) में प्रथम स्थान जीता.
विदित हो कि ओलंपिक खेलों के इतिहास में वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में पहली बार महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता को शामिल किया गया.
महिला मुक्केबाजी के पदक निम्नलिखित खिलाड़ियों ने जीते:-
महिला मुक्केबाजी के 51 किलग्राम वर्ग (Women's Fly 51kg) में ग्रेट ब्रिटेन की निकॉला एडम्स ने स्वर्ण पदक, चीन की कैनकैन रेन ने रजत पदक और भारत की एमसी मैरी कॉम के साथ अमेरिका की मरलेन स्पर्जा (marlen Esparza) ने कांस्य पदक जीता.
महिला मुक्केबाजी के 60 किलोग्राम वर्ग (Women's Light 60kg) में आयरलैंड की केटी टेलर ने स्वर्ण पदक, रूस की सोफया ओचिगावा (sofya Ochigava) ने रजत पदक और ताजिकिस्तान की मवजूना चोरिवा के साथ ब्राजील की एडरिना अराउजो (Adriana Araujo) ने कांस्य पदक जीता.
महिला मुक्केबाजी के 75 किलोग्राम वर्ग (Women's Middle 75kg) में अमेरिका की क्लरेसा शील्ड्स (Claressa Shields) ने स्वर्ण पदक, रूस की नाडेज्दा टोर्लोपोवा (Nadezda Torlopova) ने रजत और कजाकिस्तान की मरीना वोल्नोवा (Marina Volnova) के साथ चीन की जिंजी ली (Jinzi Li) ने कांस्य पदक जीता.
भारत के योगेश्वर ने ग्रीष्म ओलंपिक-2012 के कुश्ती के 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में कांस्य पदक जीता
सुशील कुमार भारत के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय पहलवान
लंदन ओलंपिक 2012 का समापन, भारत को 6 पदक
जमैका के धावक उसैन बोल्ट ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों की 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता
ब्रिटेन की लॉरा ट्रॉट ने लंदन ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग 500 मीटर टाइम ट्रायल ओमनियम में स्वर्ण जीता
अल्जीरिया के तौफीक माख्लौफी ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा का स्वर्ण जीता
हंगरी के रुडॉल्फ डोंबी और रोनाल्ड कोकेनी को पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग (युगल) स्पर्धा का स्वर्ण
वीनस और सेरेना विलियम्स ने लंदन ओलंपिक-2012 के टेनिस के महिला युगल का स्वर्ण पदक जीता
सेरेना विलियम्स करियर गोल्डन ग्रैंडस्लैम और ओलिंपिक स्वर्ण जीतने वाली दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं
डॉमिनिक के फेलिक्स सांचेज ने लंदन ओलंपिक 2012 में पुरुषों के 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण जीता
शेली फ्रेजर ने लगातार दो ओलंपिक में 100 मीटर फर्राटा दौड़ का स्वर्ण जीतने वाली विश्व की तीसरी महिला
ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने लंदन ओलंपिक 2012 के टेनिस पुरुष एकल स्पर्धा का स्वर्ण जीता
लंदन ओलंपिक 2012 में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने कांस्य पदक जीता
अमेरिका के तैराक माइकल फेल्प्स ने ओलंपिक खेलों में 18वां स्वर्ण पदक जीत, संन्यास लिया
लिथुआनिया की 15 वर्षीय तैराक रूटा मेलउटायटे ने ओलंपिक 2012 में महिला वर्ग तैराकी में स्वर्ण जीता
भारत के निशानेबाज विजय कुमार को ओलंपिक 2012 की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक
अमेरिकी तैराक माइकल फेल्प्स के नाम ओलंपिक में सर्वाधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड
30वें ओलंपिक खेल 2012 का ब्रिटेन की राजधानी लंदन में प्रारंभ
Comments
All Comments (0)
Join the conversation