डॉ लक्ष्मण सिंह राठौर को वर्ल्ड मेट्रियोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ) की कार्यकारिणी परिषद का सदस्य निर्वाचित किया गया. वह मौसम विभाग के महानिदेशक और डब्ल्यूएमओ में भारत के स्थायी प्रतिनिधि हैं. वर्ल्ड मेट्रियोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ) की जिनेवा में हुई 65वीं बैठक में उनका चयन किया गया.
डॉ लक्ष्मण सिंह राठौर इससे पहले डब्ल्यूएमओ के कृषि मौसम आयोग के उपाध्यक्ष रहे हैं और उन्हें व्यक्तिगत तौर पर कार्यकारिणी परिषद के लिए चयनित किया गया. परिषद में राष्ट्रीय मौसम विभाग सेवाओं के 37 प्रमुख/निदेशक/महानिदेशक हैं.
डब्ल्यूएमओ की कार्यकारिणी परिषद
डब्ल्यूएमओ की कार्यकारिणी परिषद संगठन की एक निकाय है. कार्यकारिणी परिषद की वार्षिक बैठक में कांग्रेस के निर्णयों का क्रियान्वयन, कार्यक्रमों का समन्वय, बजटीय संसाधनों के उपयोग की जांच की जाती है. इसके अलावा कार्यकारिणी परिषद क्षेत्रीय एसोसिएशनों और तकनीकी आयोगों की सिफारिशों पर विचार के बाद कार्रवाई करती है और उनके कार्यक्रमों का मार्गदर्शन करती है.
वर्ल्ड मेट्रियोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ)
वर्ल्ड मेट्रियोलॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएमओ) संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी है. विश्व के 191 देश इसके सदस्य हैं. इसकी स्थापना वर्ष 1950 में की गई थी. वर्ष 1951 में डब्ल्यूएमओ संयुक्त राष्ट्र की एक विशेष एजेंसी बनी. इसका उद्देश्य मौसम विज्ञान (मौसम और जलवायु), परिचालन जल विज्ञान और संबंधित भू विज्ञान संबंधित कार्य करना है. इसका मुख्यालय जिनेवा में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation