लीडिंग फ्रॉम बिहाइंड: द रिलक्टेंट प्रेसिडेंट एंड द एडवाइजर्स हू डिसाइड फॉर हिम: पत्रकार रिच मिंटर
लीडिंग फ्रॉम बिहाइंड द रिलक्टेंट प्रेसिडेंट एंड द एडवाइजर्स हू डिसाइड फॉर हिम (Leading from Behind: The Reluctant President and the Advisors Who Decide for Him) नामक किताब 21अगस्त 2012 को जारी की गई. यह पुस्तक वाल स्ट्रीट जर्नल के पूर्व रिपोर्टर रिच मिंटर द्वारा लिखी गई. इस पुस्तक के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति ने अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन को मारने का निर्णायक आदेश देने से पहले तीन बार ऐसा आदेश देने से इंकार कर दिया था.
ओबामा का मानना था कि अमेरिकी सील कमांडो की कार्रवाई को गलत बताते हुए उनके खिलाफ आरोप लगाए जा सकते हैं. वे इस मामले में किसी भी तरह का जोखिम उठाने से भी बचना चाहते थे.
विदित हो कि मई 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में एक परिसर में अमेरिकी नौसेना के सील्स कमांडो की कार्रवाई में बिन लादेन मारा गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation