लुइस फिलिप स्कोलारी को दूसरी बार ब्राजील की फुटबाल टीम का कोच 29 नवंबर 2012 को नियुक्त किया गया. इससे पूर्व वर्ष 2002 में लुइस फिलिप स्कोलारी के कोच रहते ब्राजील की फुटबाल टीम ने विश्व कप का खिताब जीता था. ब्राजील की टीम ने अब तक पांच बार विश्व कप का खिताब जीता है.
लुइस फिलिप स्कोलारी को घरेलू सरजमीं पर होने वाले वर्ष 2014 फुटबाल विश्व कप के फाइनल्स तक के लिए कोच नियुक्त किया गया. स्कोलारी को मानो मेनेजेस की जगह कोच बनाया गया है, जिन्हें 23 नवंबर 2012 को बर्खास्त कर दिया गया था.
इसके अलावा ब्राजील को वर्ष 1994 में अमेरिका में हुए विश्व कप जिताने वाले कोच कार्लोस अल्बर्टो परेरा को टीम का तकनीकी निदेशक नियुक्त किया गया.
लुइस फिलिप स्कोलारी इससे पूर्व पुर्तगाल टीम के लिए यूरो कप वर्ष 2004 व वर्ष 2008 में और विश्व कप वर्ष 2006 में बतौर कोच अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation