राज्य सभा में 21 मई 2012 को लोकपाल विधेयक पेश किया गया. कार्मिक मामलों के मंत्री नारायण सामी द्वारा लोकपाल विधेयक पेश करने के बाद समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने विधेयक को राज्यसभा की प्रवर समिति को भेजने का प्रस्ताव पेश किया. कार्मिक मामलों के मंत्री नारायण सामी ने लोकपाल विधेयक के अंतर्गत विभिन्न वर्ग के कर्मचारियों को शामिल करने, सिटीजन चार्टर, लोकपाल की नियुक्ति, उसे हटाने और जांच एवं अभियोजन से संबंधित मुद्दे पर सहमति बनाने के लिए इसे राज्यसभा की प्रवर समिति को सौंप दिया.
राज्यसभा की प्रवर समिति के अध्यक्ष राज्य सभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली हैं. अन्य सदस्यों के प्रस्तावित नाम हैं - राजीव प्रताप रूड़ी, भूपिंदर यादव, शांताराम नाइक, सत्यव्रत चतुर्वेदी, शिवानंद तिवारी, सतीश चंद्र मिश्र, केएन. बालगोपाल, डी पी त्रिपाठी, वी मैत्रेयन और अशोक गांगुली.
ज्ञातव्य हो कि 29 दिसंबर 2011 को संसद में लोकपाल विधेयक प्रथम बार पेश किया गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation