ल्यूमिनस ब्रांड के जरिए एसएआर समूह ने वाटर प्यूरीफायर बाजार में 25 सितंबर 2012 को प्रवेश किया. कंपनी ने 3800 करोड़ रुपए के इस बाजार में अपना पहला वाटर प्यूरीफायर लिवप्योर उतारा.
ल्यूमिनस के ब्रांड एंबेसडर सचिन तेंदुलकर लिवप्योर के भी एंबेसडर हैं.
ल्यूमिनस ब्रांड का वाटर प्यूरीफायर लिवप्योर भारत का पहला टच टेक्नोलॉजी युक्त आरओ वाटर प्यूरीफायर है. ल्यूमिनस ब्रांड की मैन्यूफैक्चरिंग इकाई हिमाचल प्रदेश में स्थित है.
ल्यूमिनस ब्रांड का लक्ष्य वर्ष 2017 तक 2000 करोड़ रुपए की बिक्री करने के साथ वाटर प्यूरीफायर उद्योग में नंबर एक बनना है. इसके हेतु ल्यूमिनस ब्रांड द्वारा 5 वर्षों में 500 करोड़ रुपए का निवेश किया जाना है. ल्यूमिनस ब्रांड द्वारा 200 करोड़ रुपए मैन्यूफैक्चरिंग पर और 300 करोड़ रुपए उपभोक्ताओं को लिवप्योर ब्रांड के साथ जोड़ने हेतु खर्च किए जाने हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation