वाइस एडमिरल ए आर कर्वे (एवीएसएम) ने 24 अगस्त 2015 को नौसेना मुख्यालय में कार्मिक प्रमुख का पदभार संभाला.
वाइस एडमिरल ए आर कर्वे से संबंधित मुख्य तथ्य:
वाइस एडमिरल ए आर कर्वे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने 1 जुलाई 1980 को भारतीय नौसेना में कमीशन प्राप्त किया था. अपने शुरूआती समुद्री नियुक्ति के बाद उन्होंने वर्ष 1986 में पनडुब्बी निरोधी युद्ध में विशेषज्ञता प्राप्ति की और विभिन्न अग्रणी जहाजी बेड़ों पर सेवा प्रदान की. वे आईएनएस विराट (पूर्व एचएमएस हरमीस) के कमीशनिंग क्रू रह चुके हैं. उल्लेखनीय है कि आईएनएस विराट एक विमान वाहक पोत है, जिसके वे कमांडर रह चुके हैं. उन्होंने इंग्लैंड में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है.
कप्तान के तौर पर उन्होंने विमान वाहक पोत आईएनएस विराट और मिसाइल से लैस विध्वंसक आईएनएस रणविजय का कमान संभाला. उन्होंने आईएनएस दूनागिरी (फ्रीग्रेट) और आईएनएस अजय (एएसडब्यूस रण गश्ती जहाज) की भी कमान की. इसके अलावा उन्होंने और भी कई महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, जिनमें फ्लीट एंटी-सबमेरीन वारफेयर अधिकारी (पश्चिमी बेड़ा), कमांड फ्लीट एंटी-सबमेरीन वारफेयर अधिकारी (पश्चिमी नौसेना कमान) और पश्चिमी नौसेना कमान में चीफ स्टाफ आफीसर (ऑपरेशंस) शामिल हैं. उन्होंने एंटी-सबमरीन वारफेयर स्कूल, कोच्चि के प्रशिक्षक और वेलिंगटन में डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के डायरेक्टिंग स्टॉफ के रूप में भी अपनी सेवाएं प्रदान की. वे वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टॉफ कॉलेज के स्नातक हैं और उन्होंने मुंबई स्थित कॉलेज ऑफ नेवल वारफेयर से नेवल हायर कमांड कोर्स तथा वाशिंगटन डीसी (अमेरिका) के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से नेशनल सिक्युरिटी एंड स्ट्रैटिजी में स्नातकोत्तकर किया.
उन्होंने 3 साल के लिए असिस्टेंट चीफ आफ द नेवल स्टाफ (इनफार्मेशन वारफेयर एंड ऑपरेशंस), 6 माह के लिए नई दिल्ली के इंटीग्रेटेड हेडक्वार्टर्स ऑफ मिनिस्ट्री आफ डिफेंस (नेवी), 17 महीनों के लिए फ्लैग आफीसर कमांडिंग ऑफ वेस्टर्न फ्लीट तथा मुंबई में दो वर्ष के लिए वेस्टर्न नेवल कमांड के चीफ आफ स्टॉफ के रूप में काम किया. अपनी शानदार सेवाओं के लिए उन्हें 26 जनवरी 2013 को अतिविशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation