ईस्टर्न एनर्जी कारपोरेशन (Eastern Energy Corporation) के अध्यक्ष और फिक्की के पूर्व अध्यक्ष वाईके मोदी को द. एशिया से अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की संचालन समिति का नियोक्ता सदस्य चुना गया. इनका चयन जेनेवा में 28 मई से 13 जून 2014 तक आयोजित होने वाले 103वें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन (Inernational Labour Conference) के दौरान 3 जून 2014 को किया गया. वाईके मोदी का कार्यकाल तीन वर्ष (2014-2017) का है.
आईएलओ की संचालन समिति
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) की संचाचन हेतु एक संचालक समिति होती है. इसमें 14 नियोक्ता सदस्य व 14 श्रम संगठन के सदस्य होते हैं. इसके अलावा 28 सदस्यों का चयन सदस्य राष्ट्रों के सरकारी प्रतिनिधि करते हैं. हर सदस्य देश को आईएलओ में तीन सदस्य नियुक्त करने होते हैं. इस संचालन समिति का प्रमुख एक महानिदेशक होता है.
संचालन समिति का काम मुख्यत: संगठन के कामकाज को सुचारू ढंग से चलाना होता है. इसमें अंतरराष्ट्रीय श्रम सम्मेलन का आयोजन और आईएलओ के सम्मेलनों में हुए समझौतों को लागू करना भी शामिल है.
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन अंतरराष्ट्रीय आधारों पर मजदूरों तथा श्रमिकों के हितों की रक्षा हेतु संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट संस्था है. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन को वर्ष 1969 में नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation