विजय बहुगुणा का उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से देहरादून में 31 जनवरी 2014 को इस्तीफा दे दिया. उन्होंने अपना इस्तीफा उत्तराखंड के राज्यपाल को सौंप दिया.
विजय बहुगुणा ने अपना त्यागपत्र राज्य में कांग्रेस के पर्यवेक्षकों गुलाब नबी आजाद, जनार्दन द्विवेदी और अंबिका सोनी के दौरे से एक दिन पहले दिया. राज्य के पर्यवेक्षक कांग्रेस विधायक दल की बैठक में भाग लेंगे, जिसमें नए नेता का चुनाव किया जाना है.
राज्य का नेतृत्व करने वाली कांग्रेस पार्टी के राज्य विधानसभा में 33 सदस्य हैं और उसे प्रगतिशील लोकतांत्रिक मोर्चे का समर्थन प्राप्त है. लोकतांत्रिक मोर्चे में 3 सदस्य बीएसपी के, 3 निर्दलीय और 1 विधायक उत्तराखंड क्रांति दल के शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation