भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (शहरी विकास और संसदीय कार्य) कमलनाथ का विश्व आर्थिक फोरम 2013 हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल के नेता के रूप में चयन किया. विश्व आर्थिक फोरम 2013 का आयोजन 23 जनवरी 2013 से 27 जनवरी 2013 तक स्विट्जरलैंड के दावोस में किया जाना है.
विश्व आर्थिक फोरम 2013 हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल में ऊर्जा मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भारी उद्योग मंत्री प्रफुल्ल पटेल और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा शामिल हैं.
यह पहली बार है जब विश्व आर्थिक फोरम हेतु भारतीय प्रतिनिधिमंडल का वित्त या वाणिज्य मंत्रालयों के बाहर का कोई व्यक्ति नेतृत्व कर रहा है.
विदित हो कि वर्ष 2006 में कमलनाथ ने भारत हर जगह अभियान (India Everywhere campaign) शुरू किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation