श्रीलंका के तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने विश्व कप क्रिकेट 2011 के दौरान केन्या के खिलाफ हैट्रिक विकेट लेकर विश्व कप क्रिकेट में दो बार हैट्रिक लेने का एकमात्र रिकार्ड अपने नाम किया. 1 मार्च 2011 को लसिथ मलिंगा ने श्रीलंका के कोलंबो शहर में आर प्रेमदासा स्टेडियम में केन्या के तन्मय मिश्रा, पीटर ओंगोंडो और सैम नगोचे को आउट कर अपनी हैट्रिक बनाई. लसिथ मलिंगा की यह हैट्रिक विश्व कप क्रिकेट की कुल 7वीं और उनकी दूसरी हैट्रिक है. ज्ञातव्य हो कि वर्ष 2007 के क्रिकेट विश्व कप में लसिथ मलिंगा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ़ वेस्टइंडीज के गयाना शहर में शॉन पोलाक, एंड्रयू हॉल, जैक्स कैलिस और मखाया एंटिनी को लगातार चार गेंदों पर आउट किया था.
विश्व कप क्रिकेट में हैट्रिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
• चेतन शर्मा (भारत) बनाम न्यूजीलैंड, नागपुर, क्रिकेट विश्व कप 1987
• सकलेन मुश्ताक (पाकिस्तान) बनाम जिंबाब्वे, ओवल, क्रिकेट विश्व कप 1999
• चामिंडा वास (श्रीलंका) बनाम बांग्लादेश, पीटरमारित्जबर्ग, क्रिकेट विश्व कप 2003
• ब्रेट ली (ऑस्ट्रेलिया) बनाम केन्या, किंग्समीड, क्रिकेट विश्व कप 2003
• लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) बनाम द. अफ्रीका, गयाना, क्रिकेट विश्व कप 2007
• केमार रोच (वेस्ट इंडीज) बनाम नीदरलैंड्स, दिल्ली, क्रिकेट विश्व कप 2011
• लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) बनाम केन्या, कोलंबो, क्रिकेट विश्व कप 2011
एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लसिथ मलिंगा दो बार हैट्रिक बनाने वाले विश्व के चौथे और श्रीलंका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. पाकिस्तान के वसीम अकरम और सकलेन मुश्ताक तथा श्रीलंका के चामिंडा वास के नाम पर भी एकदिवसीय क्रिकेट में दो-दो हैट्रिक दर्ज हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation