24 अक्टूबर: विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day)
पोलियो से लोगों को जागरूक करने के लिए 24 अक्टूबर 2013 को विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) मनाया गया. भारत में पोलियो का अंतिम मामला जनवरी 2011 में सामने आया था. वर्ष 2014 तक पोलियो बीमारी का कोई नया मामला सामने नहीं आता है तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा भारत को आधिकारिक रूप से पोलियो मुक्त घोषित कर दिया जाना है.
विश्व पोलियो दिवस (World Polio Day) से संबंधित मुख्य तथ्य
• विश्व पोलियो दिवस का उद्देश्य पोलियो उन्मूलन हेतु किए जा रहे प्रयासों के प्रति लोगों को जागरूक करना है.
• प्रति वर्ष 24 अक्तूबर को विश्व पोलियो दिवस के रूप में मनाया जाता है, क्योंकि इस महीने में जोनास सॉक का जन्म हुआ था.
• जोनास सॉक वर्ष 1955 में पहली पोलियो वैक्सीन का आविष्कार करने वाली टीम के प्रमुख थे. इस पोलियो रोधक दवा की कुछ बूंदे बच्चों पिलाई जाती है.
पोलियो क्या है?
पोलियो एक संक्रामक बीमारी है, जो पूरे शरीर को प्रभावित कर देती हैं और यह बीमारी बच्चों में अधिक होती है. पोलियो विषाणु (वायरस) जनित बीमारी है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation