World Intellectual Property Day celebrated on 26 April, organized by World Intellectual Property Organization (WIPO), which is a specialized agency of the United Nations. Theme of World Intellectual Property for 2011 is Designing the Future. विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) 26 अप्रैल 2011 को मनाया गया. वर्ष 2011 में विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) का थीम डिजायनिंग द फ्यूचर रखा गया.
विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) विश्व बौद्धिक संपदा संगठन के द्वारा मनाया जाता है. विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO: World Intellectual Property Organization) संयुक्त राष्ट्र की एक विशिष्ट एजेंसी है, जो विश्व के आर्थिक विकास हेतु रचनात्मकता और नवीनता को प्रश्रय देती है.
विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (WIPO: World Intellectual Property Organization) का गठन वर्ष 1967 में हुआ था. इसका मुख्यालय स्विटजरलैंड के जेनेवा में स्थित है और इसके महानिदेशक फ्रांसिस गुर्री हैं. वर्ष 2000 से प्रति वर्ष संगठन द्वारा विश्व बौद्धिक संपदा दिवस (World Intellectual Property Day) 26 अप्रैल को मनाया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation