2 दिसंबर:अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस
गुलामी उन्मूलन के लिए 2 दिसंबर 2015 को वैश्विक स्तर पर मानव तस्करी, बाल श्रम और आधुनिक गुलामी को पूर्णतः समाप्त करने के उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस मनाया गया.
अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) के अनुसार प्रत्येक वर्ष निजी अर्थव्यवस्था में लगभग 21 मिलियन बेगार पीड़ितों की वजह से 150 बिलियन अवैध मुनाफा होता है.
इस समस्या से निपटने के लिए अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने वैश्विक प्रयासों को मजबूत करने और 2016 तक इसे समाप्त करने के उद्देश्य से कानूनी रूप से बाध्यकारी प्रोटोकॉल को अपनाने का प्रयास किया है.
अंतर्राष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस के बारे में
अंतरराष्ट्रीय गुलामी उन्मूलन दिवस संयुक्त राष्ट्र महासभा में मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के शोषण विषय पर हुए सम्मेलन में 2 दिसंबर 1929 को प्रथम बार मनाया गया था.
इन दिन गुलामी के परंपरागत रूपों जैसे मानव तस्करी, यौन शोषण, बाल श्रम, जबरदस्ती शादी और सशस्त्र संघर्ष के दौरान बच्चों की सेना में जबरन भर्ती से सम्बंधित मुद्दों पर व्यापक विचार विमर्श के साथ सफल परिणाम प्राप्त करने की दिशा में सार्थक कदम उठाने पर जोर दिया जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation