वी केयर सोलर ने 14 सितम्बर 2015 को संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक विभाग (डीईएसए) द्वारा प्रदान किये जाने वाले 1 मिलियन अमेरिकी डॉलर राशि के अनुदान ‘पावरिंग द फ्यूचर वी वांट’ को जीता.
डॉ. लौरा सेशेल, वी केयर सोलर के सह-संस्थापक, ने संयुक्त राष्ट्र के न्यूयॉर्क स्थित मुख्यालय में यह पुरस्कार ग्रहण किया.
वी केयर सोलर, कम कीमत पर अक्षय ऊर्जा प्रदान करता है. यह जिन क्षेत्रों में बिजली नहीं है वहां एक मेडिकल उपकरण भी प्रदान करता है जो मातृ एवं शिशु को जन्म के समय होने वाली जटिलताओं से बचने में सहायता प्रदान करता है.
इसके अतरिक्त, अक्षय उर्जा प्रदान करने वाली कंपनी मसदर ने विशेष पुरस्कार प्राप्त किया. बीवाईडी, विद्युत् चालित वाहन बनाने वाली कंपनी को विशेष मान्यता हेतु चयनित किया गया.
‘पावरिंग द फ्यूचर वी वांट’ अनुदान
पावरिंग द फ्यूचर वी वांट अनुदान संयुक्त राष्ट्र के आर्थिक और सामाजिक विभाग तथा चाइना एनर्जी फंड कमेटी (सीईएफसी) के सहयोग द्वारा प्रदान किया जाता है. चाइना एनर्जी फंड कमेटी हॉगकॉंग आधारित एक गैर सरकारी संस्था है जो संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक परिषद के साथ परामर्शदाता भूमिका में कार्य करता है.
इस अनुदान के तहत अक्षय उर्जा को बढ़ाने एवं अन्य विकास कार्यों के लिए एक मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि प्रदान की जाती है. यह अनुदान किसी व्यक्ति, संस्था अथवा साझेदारी को उसकी उपलब्धियों के आधार पर दिया जाता है.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App

Comments
All Comments (0)
Join the conversation